वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में जेके सीमेंट (JK Cement) के मुनाफे में 275.94% की बढ़त हुई है।
कंपनी का मुनाफा 17.67 करोड़ रुपये से बढ़ कर 66.43 करोड़ रुपये रहा। हालाँकि जेके सीमेंट की आमदनी में केवल 0.82% की बढ़त हुई है। कंपनी की आमदनी 1,052.99 करोड़ रुपये की तुलना में 1,061.70 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में शुक्रवार को जेके सीमेंट का शेयर 12.20 रुपये या 1.59% की कमजोरी के साथ 754.55 रुपये पर बंद हुआ। कल कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 780.00 रुपये और निचला स्तर 752.00 रुपये रहा था। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 990.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 425.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 04 फरवरी 2017)
Add comment