खबरों के अनुसार इमामी (Emami) अपने सैनिटरी नैपकिन व्यापार को बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रही है।
शी कम्फर्ट नामक ब्रांड के तहत चलने वाले इस व्यापार में कंपनी ने निवेश करना भी रोक दिया है। सैनिटरी नैपकिन व्यापार में इमामी ने जून 2014 में कदम रखा था। कंपनी को इस व्यापार के विकास की उम्मीद थी, मगर नतीजे सकारात्मक नहीं रहे। इसकी वजह भारत में सैनिटरी नैपकिन का इस्तेमाल बहुत कम होना है।
बीएसई में इमामी का शेयर शुक्रवार के 1,163.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की मजबूती के साथ 1,166.00 रुपये पर खुला है। लगभग सवा 10 बजे कंपनी के शेयर में 13.70 रुपये या 1.18% की मजबूती के साथ 1,176.85 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2017)
Add comment