एचसीएल टेक्नॉलॉजीज ने इक्विटेबल लाइफ के साथ एक करार किया है।
कंपनी की सहायक कंपनी एचसीएल आईबीएस लिमिटेड को इक्विटेबल लाइफ एश्योरंस सोसायटी (इक्विटेबल लाइफ) ने एक बड़ा सर्विस ठेका प्रदान किया है, जो मार्च 2011 से प्रारंभ होगा। यह ठेका करीब 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर का है। इससे इक्विटेबल लाइफ के पॉलिसी धारकों को कोर प्रोसेसिंग के ट्रांसफर तथा बिजनेस के बुक बंदी की सहायक गतिविधियां करने में सहायता मिलेगी।
शेयर बाजार में आज के कारोबार में एचसीएल टेक्नॉलॉजीज के शेयर भाव में तेजी का रुख रहा। बीएसई में आज के कारोबार में 345 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर भाव 5.41% की बढ़त के साथ 343.65 रुपये पर बंद हुआ।
एचसीएल टेक्नॉलॉजीज ने अक्टूबर 2009 के अंतिम सप्ताह में घोषित किये गये नतीजों में बताया था कि उसके मुनाफे में 18.5% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का मुनाफा जुलाई-सितंबर 2009 की तिमाही में 300.75 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले जुलाई-सितंबर 2008 की इसी तिमाही में यह 253.79 करोड़ रुपये था। कंपनी के कुल आय में भी बढ़ोतरी हुई है। इस तिमाही में कंपनी की कुल आय 1247.32 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल इस अवधि में यह 1175.80 करोड़ रुपये रही थी।
(शेयर मंथन, 23 नवंबर 2009)
Add comment