वीडियोकॉन की सब्सिडियरी कंपनी को ब्राजील में तेल भंडार मिला है।
ब्राजील के कौंपोस बेसिन के बीएम-सी-30 ब्लॉक में 90 फीट से ज्यादा तेल भंडार की खोज हुई है। अमेरिकी कंपनी अनाडार्को की सब्सिडियरी के पास ब्लॉक में 30% हिस्सेदारी है और ये ब्लॉक की संचालक है। ब्लॉक में वीडियोकॉन और भारत पेट्रोरिसोर्सेज की साझा कंपनी आईबीवी पेट्रोलियो की सब्सिडियरी की 25% हिस्सेदारी है। ब्लॉक में डेवॉन एनर्जी कॉर्पोरेशन की 25%, दक्षिणी कोरिया की कंपनी एस के एनर्जी की सब्सिडियरी के पास 20% हिस्सेदारी है।
इस खबर के बाद शेयर बाजार में वीडियोकॉन के शेयर में मजबूती का रुख दिख रहा है। बीएसई में आज के कारोबार में सुबह 11.00 बजे कंपनी का शेयर भाव 6.2% की बढ़त के साथ 234.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 24 नवंबर 2009)
Add comment