शेयर मंथन में खोजें

चौथी तिमाही में अल्ट्राटेक का मुनाफा 35.3% बढ़ा

आदित्य बिड़ला ग्रुप की दिग्गज सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 35.3% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

कंपनी का कंसोलिडेटेड आधार पर मुनाफा 1667 करोड़ रुपये से बढ़कर 2258 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की आय में 9.4% की वृद्धि देखने को मिली है। वहीं आय 18,662 करोड़ रुपये से बढ़कर 20,419 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में भी 24% की बढ़ोतरी दिखी है और यह 3322 करोड़ रुपये से बढ़कर 4114 करोड़ रुपये हो गया है। मार्जिन के मोर्चे पर भी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है। मार्जिन 17.8% से बढ़कर 20.1% हो गया है। कंपनी ने शेयरधारकों के लिए 70 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है। चौथी तिमाही में वॉल्यूम ग्रोथ 11% पर रहा है। वहीं अगर पूरे वित्त वर्ष 2024 की बात करें तो वॉल्यूम ग्रोथ 13% दर्ज हुआ है। कंपनी की अन्य आय 11% बढ़कर 136 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। पूरे साल के लिए EBITDA 1101 रुपये प्रति मीट्रिक टन रहा है। चौथी तिमाही में क्षमता इस्तेमाल 98% रहा जबकि पूरे साल के दौरान यह 85% रहा है। इस साल कंपनी ने 13.27 एमटीपीए क्षमता अलग-अलग जगहों पर जोड़े हैं।  

(शेयर मंथन, 30 अप्रैल, 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"