Expert Shomesh Kumar: निफ्टी आईटी का ढाँचा लंबी अवधि में सकारात्मक है, वहीं छोटी अवधि में इसमें करेक्शन के हालात बन सकते हैं। इसमें करेक्शन 38800 के स्तर तक जा सकता है। इसके बाद इस पर पुन: चर्चा करेंगे। बाजार में अगर करेक्शन आता है, तो आईटी, एफएमसीजी, फार्मा क्षेत्रों के लार्जकैप स्टॉक का अनुपात बढ़ने लगेगा।