सुरेश सिंह, कोलकाता : 5000 रुपये की एसआईपी किस फंड में शुरू करें?
Expert Harshad Chetanwala: आप अगर पहली बार एसआईपी के जरिये निवेश कर रहे हैं तो आप दो फंड का चुनाव कर सकते हैं। कुछ पैसा आप लार्जकैप फंड में लगा सकते हैं और इसके लिए निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप या आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लू चिप फंड में से किसी को भी चुन सकते हैं। इसके अलावा दूसरा निवेश आप फ्लेक्सी कैप फंड में कर सकते हैं। इसके लिए आप पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड या एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड का चुनाव कर सकते हैं।
(शेयर मंथन, 06 मार्च 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)