पेटीएम के नाम से लोकप्रिय वन97 कम्युनिकेशंस के 18,300 करोड़ रुपये के आईपीओ के दूसरे दिन दोपहर सवा दो बजे तक संस्थागत कोटे में 29%, गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटे में केवल 3%, खुदरा निवेशकों के कोटे में 109% और कुल मिला कर 37% आवेदन आ चुके हैं।
भारत के अब तक के इस सबसे बड़े आईपीओ को लेकर निवेशकों का उत्साह कुछ ठंडा दिख रहा है। पर एंजेल वन की सलाह है कि निवेशकों को इस आईपीओ में आवेदन करना चाहिए। देखें एंजेल वन के डीवीपी ज्योति रॉय से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
#PayTM #IPO #AngelOne #AngelBroking #JyotiRoy #StockMarkets #ShareMarket #QuarterlyResults #EarningsSeason #Equity #Investment #BSE #NSE #Stocks #Sensex #Nifty #InvestmentPicks #Share_Market_Tips #Latest_Stock_Market_Tips_In_Hindi #Equity #indianstockmarket
(शेयर मंथन, 09 नवंबर 2021)
Add comment