भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार (14 मार्च) को तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत होने के संकेत मिल रहे हैं। सिंगापुर निफ्टी में सुबह 8.15 बजे के आसपास 55.5 अंकों की तेजी के साथ कारोबार होता दिखाई दे रहा है। यह 0.32% की बढ़त के साथ 17,234.5 के स्तर के आसपास मंडरा रहा है। सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के ढूबने की खबर से जहाँ सभी एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजार धड़ाम हो गये हैं, वहीं अमेरिकी बाजार में मिलाजुला रुख दिखाई दे रहा है।