कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक वायदा बाजार के साप्ताहिक निप्टान के दिन गुरुवार (05 सितंबर) को बेंचमार्क सूचकांक में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली देखने को मिली, जिसके बाद निफ्टी 54 अंक टूट कर, जबकि सेंसेक्स 151 अंकों के नुकसान के साथ बंद हुए।