कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बुधवार (07 फरवरी) को प्रमुख सूचकांक में दायरे में कारोबार हुआ और निफ्टी महज 1 अंक ऊपर, जबकि सेंसेक्स 34 अंकों के नुकसान के साथ बंद हआ। क्षेत्रीय सूचकांक में पीएसयू बैंक में 3.5% की उछाल आयी, जबकि आईटी इंडेक्स 1.25% टूट गया।