ललित: गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स ऐंड केमिकल्स (Gujarat Narmada Valley Fertilizers & Chemicals) के शेयर में लंबी अवधि के निवेश को लेकर सुझाव दें।
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स ऐंड केमिकल्स के स्टॉक का 560 के स्तर के नीचे बंद नहीं होना चाहिये। अगर ये इस स्तर के नीचे जाता है तो इसमें और गिरावट आ सकती है। इसी तरह अगर यह स्टॉक 640 के ऊपर बंद होने लगता है तो यह ऊपर की ओर जा सकता है। मगर 725 से 735 के स्तर तक जायेगा। यहाँ इसके शेयर में एक बार फिर सुस्ती आ सकती है।
#gnfcsharelatestnews #gnfcsharepricetarget #gnfcshareanalysis #gnfcsharenewstoday #gnfcsharetarget #gnfcsharereview #gnfcsharelevels&targets #gnfcstockanalysis #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2022)