Expert Shomesh Kumar: इस स्टॉक में दिसंबर 2023 का 1000 रुपये का निम्न स्तर महत्वपूर्ण है। मुझे नहीं लगता है कि ये स्टॉक इस स्तर के नीचे जायेगा। मेरे हिसाब से इसमें अभी 10% की और गिरावट हो सकती है। ये स्टॉक ओवरसोल्ड है इसलिए इसमें उछाल आ सकती है, लेकिन ये स्टॉक खबरों के आधार पर चलता है।