कमलेश मुदेला : मैंने अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के 100 शेयर 760 रुपये के भाव पर खरीद थे। इस पर आपकी सलाह क्या है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : इस स्टॉक में शॉर्ट कवरिंग के आसार बन रहे हैं। इसके भाव अगर 775 रुपये के ऊपर बंद होने लगते हैं तो शॉर्ट कवरिंग बहुत तेज होगी, मगर 1000 रुपये के भी पार। इस स्टॉक में 16 फरवरी के निचले स्तर के नीचे जाने पर परेशानी है और यह तब तक रहेगी, जब तक ये आपके खरीद भाव के ऊपर नहीं जाता है। आपके लिए सुरक्षित स्तर है 1000 से 1100 रुपये का और शॉर्ट कवरिंग आने पर ये स्टॉक 1200 से 1300 रुपये तक जा सकता है।
#adanigreenenergysharenews #adanigreenenergyshare #adanigreenshareprice #adanigreensharelatestnews #adanigreensharetarget #adanigreenenergystockreview #adanigreenshareanalysis #adanigreensharecircuit #adanigreensharebreakout #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 28 फरवरी 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)