अन्नू सैनी : अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में मैं काफी बड़ा निवेश कर रखा है और काफी घाटा हो रहा है। अभी क्या करना चाहिए?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : मेरे हिसाब से अदाणी एंटरप्राइजेज में आपको अभी इंतजार करना चाहिए। इसमें अभी बहुत सारे स्तर बन रहे हैं और सबसे पहला स्तर बन रहा है 1400 रुपये का। ये स्टॉक जब तक 1600 रुपये का स्तर होल्ड करेगा, तब तक ये 1600 रुपये से 1850 रुपये के बीच एक दायरे में घूमता रहेगा। अगर 1600 रुपये के नीचे बंद होता है तो ये 1400 रुपये तक फिसल सकता है। इस स्तर तक मेरे हिसाब से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन इसके भी नीचे जाने पर परेशानी आ सकती है।
#adanienterprisessharelatestnews #adanienterprisesshare #adanienterprisessharenews #adanienterprises #adanienterprisesshareprice #adanienterprisessharetarget #adanienterprisesshareanalysis #adanienterprisessharereview #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)