देश के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर पहली बार पंजीकरण करने वाले निवेशकों (यूनीक पीएएन) की संख्या गुरुवार (08 अगस्त 2024) को 10 करोड़ के पार चली गयी है। एक्सचेंज पर 19 करोड़ ग्राहक कोड (खाता) पंजीकृत हैं (आज की तारीख तक पंजीकृत ग्राहक शामिल, ग्राहक एक से अधिक ट्रेडिंग सदस्य के साथ पंजीकरण कर सकते हैं)।