कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बीते हफ्ते (07 से 11 अक्तूबर) बेंचमार्क सूचकांक में सुस्ती छायी रही, सूचकांक 0.15% की गिरावट के साथ बंद हुए। क्षेत्र विशेष में, बैंक और वित्तीय स्टॉक में निचले स्तर पर खरीदारी आयी, नतीजतन बैंक निफ्टी 0.50% से थोड़ा ज्यादा की गिरावट दर्ज की गयी, जबकि फार्मा सूचकांक में सबसे ज्यादा बढ़त रही और ये तकरीबन 2% नीचे बंद हुआ।