शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सेंसेक्स

  • Expert Shomesh Kumar: बाजार में लगातार मजबूती आ रही है। ऐसे में निफ्टी में 25750 का स्तर निकलने के बाद अब मुनाफा वसूली के स्तर नहीं समझ आ रहे हैं। हमें इसके लिए अब निफ्टी के 25000 के नीचे बंद होने का इंतजार करना होगा। इससे ज्यादा अभी कुछ कहने के लिए नहीं है, लेकिन बाजार रनिंग करेक्शन के लिए तैयार लग रहा है।

  • Expert Shomesh Kumar: शेयर बाजार में 15 मार्च तक अग्रिम कर की वजह से जितनी मुनाफावसूली होनी थी, वो मेरे हिसाब से पूरी हो चुकी है। अब इसके आगे बिकवाली के लिए बड़ी वजह मुझे नजर नहीं आ रही है। लेकिन कई दूसरी तरह की अनिश्चितताएँ बनी रहेंगी।

  • Expert Shomesh Kumar: अभी बाजार में कोई खास डेटा नहीं है, जो है भी अदाणी समूह से जुड़ी खबर की वजह से ही है। बाजार में बिकवाली बहुत ज्यादा है, इसमें एक पुलबैक तेजी बहुत जरूरी है। बाजार में इस समय जो गिरावट है, उसमें निवेशकों को हड़बड़ाने की बजाय अच्छे स्टॉक पोर्टफोलियो में जोड़ने पर ध्यान देना चाहिए।

  • Expert Shomesh Kumar: मेरा मानना है कि निफ्टी में नया शिखर बनना चाहिए, लेकिन इसके लिए निफ्टी बैंक में नया शिखर बनना जरूरी है। मुझे बैंक निफ्टी का अगला लक्ष्य 51000 से 53000 के स्तर का लगता है। इस समय में निफ्टी बैंक में सारी स्थति नये शिखर पर पहुँचने के लिए प्रेरित करने वाली है।

  • निफ्टी 18200 के आसपास तक जायेगा, उसमें दिक्कत नहीं है। तिमाही नतीजों का दौर अब सिमटने लगा है। नतीजे ज्यादातर अच्छे ही रहे हैं। मेरे नजरिये से निफ्टी एक दायरे में ही रहेगा और 18200 के आसपास निफ्टी को रुकावट मिलेगी।

  • Expert Shomesh Kumar: निफ्टी पिछले हफ्ते की नकारात्मक चाल से अब भी बाहर नहीं आयी है। निफ्टी अब भी 200 डीएमए के पास संघर्ष कर रही है। बाजार के आँकड़े भी स्पष्ट नहीं हैं, जिससे आगे के बारे में अनुमान मुश्किल हो रहा है। इसलिए अभी बाजार के बारे में कोई राय नहीं बनानी चाहिए।

  • Expert Shomesh Kumar: बाजार में यहाँ पर काफी अस्पष्ट डाटा है। इससे न तो आने वाले समय में बाजार क्रैश होने का संकेत मिल रहा है, न ही बाजार में करेक्शन नहीं होने का इशारा कर रहा है। मेरे अनुमान से निफ्टी में अब 24500 के स्तर से पहले शॉर्ट कवरिंग के आसार नहीं हैं। इससे ऊपर इंट्राडे में भी जबरदस्त शॉर्ट कवरिंग आयेगी।

  • Expert Shomesh Kumar: मौजूदा समय में बाजार जीडीपी या किसी और चीज पर नकारात्मक नहीं लगता है। लेकिन ये अभी जिस स्तर पर है, उसे देखते हुए सतर्क रहना जरूरी है। निफ्टी 50 जब तक 25000 के स्तर के ऊपर है, तब तक कोई दिक्कत नहीं है। इस स्तर के नीचे फिसलने पर इसमें जोखिम संभालने की कवायद शुरू कर देनी चहिए।

  • Expert Shomesh Kumar: निफ्टी में 24750 के स्तर पर लो बना है और इसके समर्थन से 25500 और 25750 के स्तर पर लक्ष्य हो सकते हैं। इसके अलावा एक दूसरा आँकड़ा भी 24700 के स्तर पर निचला स्तर बनने का इशारा करता है। इस लिहजा से देखें तो 24750 के स्तर पर जो निचला स्तर बना है, उसे भी ध्यान में रखा जा सकता है।

  • Expert Shomesh Kumar: निफ्टी अब अगर 23500 के नीचे बंद नहीं हुआ, तो समझ लेना चाहिए कि बाजार में आधार बन चुका है। इसलिए मुझे लगता है कि बाजार यहाँ से ठीक हो रहा है। तिमाही नतीजों का मौसम शुरू हो रहा है, तो अस्थिरता रह सकती है।

  • Expert Shomesh Kumar: निफ्टी अब जब तक 23600 रुपये के ऊपर नहीं बंद होगा, तब तक इसमें नीचे की तरफ कुछ हरकत देखने को मिल सकती है। इसमें 23500 के ऊपर शॉर्ट कवरिंग आ सकती है और 23600 के ऊपर बंद होने पर ये आगे भी बढ़ सकती है। मेरा मानना है कि निफ्टी के नीचे जाने पर 22800 का स्‍तर नहीं टूटेगा।

  • Expert Shomesh Kumar: बाजार पर हमारे नजरिये में कोई बदलाव नहीं है, क्‍योंकि निफ्टी 23600 के ऊपर बंद नहीं हो पा रही है। इससे स्‍तर को पार किये बिना नया मोमेंटम नहीं आयेगा। मुझे पूरे बाजार में थकान दिख रही है। इसलिए मुझे लगता है कि निफ्टी में कूलऑफ आना चाहिए।

  • Expert Shomesh Kumar: बाजार में अभी करेक्शन चलेगा और मुझे लगता है कि सारे सूचकांक 200 डीएमए का पुन: परीक्षण करेंगे। मेरे हिसाब से बाजार के लिए ये करेक्शन अच्छा है और अभी तक इसमें वापसी के संकेत भी नहीं मिल रहे हैं। इसलिए जब तक वापसी के संकेत न मिलें, तब तक सतर्क रहना चाहिए।

  • Expert Shomesh Kumar: किसी भी तरह की अनिश्चितता के प्रति बाजार की प्रतिक्रिया इस बात पर निर्भर करती है कि बाजार किस स्तर पर है। बाजार में तेजी हो चुकी है या बाजार हल्का हो चुका है। मेरे हिसाब से मौजूदा समय में हमारा बाजार हल्का नहीं है, इसलिए हल्की सी नकारात्मक खबर भी इसमें हलचल मचा सकती है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि इससे बाजार का रुझान नकारात्मक हो गया है।

  • Expert Shomesh Kumar: मेरा मानना है कि निफ्टी में अगर 22000 या इससे 100-200 अंक नीचे के स्तर नहीं टूटते हैं, तो बाजार सुरक्षित है। ये धीरे-धीरे ऊपर बढ़ता रहेगा और इसमें नीचे के स्तरों पर खरीदारी के मौके बने रहेंगे। निफ्टी में मेरा अनुमान कंसोलिडेशन का है, लेकिन तिमाही नतीजों को देखते हुए स्मॉलकैप इंडेक्स में अच्छी तेजी की उम्मीद लग रही है।

  • केसी मोहंती: क्‍या हम जून महीने के लिए 21,000 का पीई और 23,000 का कॉल लेकर हेज कर दें?

  • Expert Shomesh Kumar: निफ्टी के स्‍तरों के बारे में समझने से पहले हमें बैंक निफ्टी और निफ्टी आईटी के स्‍तरों को समझना होगा। बैंक निफ्टी अब 50500 के स्‍तर के ऊपर रहा तो इसका अगला लक्ष्‍य 55500 का है। एफआईआई खरीदारी के समर्थन से निफ्टी आईटी में पूरी रिकवरी आ सकती है और ये अपने पिछले शिखर 38500 या 39000 तक जा सकता है।

  • Expert Shomesh Kumar: निफ्टी को समझने से पहले हमें कुछ डेटा प्वाइंट समझने होंगे। इसमें सबसे पहले है डॉव जोंस 42000 का स्तर पार कर चुका है। इसके अलावा निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप में मजबूती आ गयी है। बैंक निफ्टी भी प्रतिरोध स्तर पर चुनौतियों का सामना कर रहा है।

  • Expert Shomesh Kumar: बाजार में जो रैली आयी है, वो मेरे हिसाब से शॉर्ट कवरिंग है और इसे रुझान आईटी क्षेत्र से मिल रहा है। निफ्टी 25000 के स्तर के ऊपर बंद हो चुका है और वहाँ रैली आने की पूरी संभावना है। इस संदर्भ में हमारे पास ट्रेडिंग के नजरिये से पूरी स्पष्टता है। बाजार की मौजूदा रैली में सूचकांक 25000 के स्तर के 100-200 अंक ऊपर जा सकता है।

  • Expert Siddharth Khemka: हम उम्‍मीद कर रहे हैं कि बाजार में सकारात्‍मकता का माहौल बना रहेगा। वैश्विक संकेतों की बात करें तो, अमेरिकी अर्थव्‍यवस्‍था सुधार के रास्‍ते पर है और वहाँ पर महँगाई दर कम हुई है। इसके साथ इस साल के अंत तक ब्‍याज दरों में कटौती करने की बात की जा रही है।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"