रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने शुक्रवार (05 जुलाई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में एल्केम लैबोरेटरीज (Alkem Laboratories Ltd) और कोल इंडिया (Coal India Ltd) का स्टॉक खरीदने, जबकि श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance Ltd) के शेयर बेचने की सलाह दी है।