शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सेंसेक्स

  • ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने बुधवार (19 जून) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (Reliance Industries Ltd), ऐक्सिस बैंक (Axis Bank Ltd), नोसिल (Nocil Ltd) और नेशनल फर्टिलाइजर्स (National Fertilizers Ltd) को खरीदने की सलाह दी है। नोसिल और नेशनल फर्टिलाइजर्स के स्‍टॉक में मंगलवार (18 जून) के भाव पर 14-14 दिनों के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव दिया गया है। 

  • ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने गुरुवार (15 फरवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Ltd), केनरा बैंक (Canara Bank Ltd) और ऑयल इंडिया (Oil India Ltd) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। ऑयल इंडिया के स्टॉक में 14 दिनों के नजरिये से बुधवार (14 फरवरी) के भाव पर पोजीशन लेने का सुझाव है।

  • ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने मंगलवार (23 मई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (Reliance Industries Ltd), कोफॉर्ज (Coforge Ltd), एसीसी (ACC Ltd) और इंटिलेक्‍ट डिजाइन ऐर‍िना (Intellect Design Arena Ltd) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। आज एसीसी और इंटिलेक्‍ट डिजाइन ऐरिना के स्टॉक में सोमवार (22 मई) के भाव पर क्रमश: 30 और 14 दिन के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव दिया गया है। 

  • ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने मंगलवार (19 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Ltd), गेल इंडिया (Gail (India) Ltd) और शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Shipping Corporation of India Ltd) को खरीदने की सलाह दी है। शिपिंग कॉर्पोरेशन के स्टॉक में सोमवार (18 दिसंबर) के भाव पर पोजीशन लेने का सुझाव दिया गया है।

  • ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने शुक्रवार (02 जून) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (Reliance Industries Ltd), ग्‍लेनमार्क फार्मास्‍यूटिकल्‍स (Glenmark Pharmaceuticals Ltd), ईआईएच (EIH Ltd) और रेडिंगटन इंडिया (Redington India Ltd) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। ईआईएच और रेडिंगटन इंडिया के स्‍टॉक में गुरुवार (01 जून) के भाव पर 14-14 दिन के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव दिया है। 

    ब्रोकिंग कंपनी ने आज निफ्टी को 18550-18583 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इसके लिए 18618/18669 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 18513 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

    ब्रोकिंग कंपनी ने रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर 2462-2466 रुपये के दायरे में 2498.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है। इसमें 2447.80 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

    इसके अलावा ग्‍लेनमार्क फार्मास्‍यूटिकल्‍स के शेयर 608-610 रुपये के दायरे में 619.80 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने का परामर्श दिया गया है। इसमें 604.70 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

    ईआईएच का स्‍टॉक गुरुवार के भाव पर 14 दिन के नजरिये से 208-212 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इसमें 227.00 रुपये का लक्ष्‍य रखते हुए 198.00 रुपये पर स्‍टॉप लॉस लगाना चाहिए।

    रेडिंगटन इंडिया का स्‍टॉक गुरुवार के भाव पर 14 दिन के नजरिये से 178-182 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए 195.00 रुपये का लक्ष्‍य रखते हुए 173.80 रुपये पर स्‍टॉप लॉस लगाना चाहिए। 

    ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

    स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

    (शेयर मंथन, 02 जून 2023)

  • ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने मंगलवार (06 जून) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (Reliance Industries Ltd), जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज (Zee Entertainment Enterprises Ltd), बिड़ला केबल (Birla Cable Ltd) और हिंदुस्‍तान ऑयल एक्‍सप्‍लोरेशन  कंपनी (Hindustan Oil Exploration Company Ltd) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। बिड़ला केबल और हिंदुस्‍तान ऑयल एक्‍सप्‍लोरेशन  कंपनी के स्‍टॉक में सोमवार (05 जून) के भाव पर क्रमश: 14 दिन और तीन दिन के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव दिया है। 

    ब्रोकिंग कंपनी ने आज निफ्टी को 18640-18673 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इसके लिए  18707/18757 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 18603 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

    ब्रोकिंग कंपनी ने रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर 2475-2479 रुपये के दायरे में 2511.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है। इसमें 2461.70 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

    इसके अलावा जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज के शेयर 200.50-201.50 रुपये के दायरे में 204.80 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने का परामर्श दिया गया है। इसमें 198.90 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

    बिड़ला केबल का स्‍टॉक सोमवार के भाव पर 14 दिन के नजरिये से 183-187 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इसमें 202.00 रुपये का लक्ष्‍य रखते हुए 178.00 रुपये पर स्‍टॉप लॉस लगाना चाहिए।

    हिंदुस्‍तान ऑयल एक्‍सप्‍लोरेशन कंपनी का स्‍टॉक शुक्रवार के भाव पर तीन दिन के नजरिये से 193.5-195.3 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए 202.00 रुपये का लक्ष्‍य रखते हुए 190.50 रुपये पर स्‍टॉप लॉस लगाना चाहिए। 

    ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

    स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

    (शेयर मंथन, 06 जून 2023)

  • ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने गुरुवार (23 मई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Ltd), टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स (Tata Consumer Products Ltd) और टाटा पावर कंपनी (Tata Power Company Ltd) को खरीदने की सलाह दी है। टाटा पावर कंपनी के स्टॉक में बुधवार (22 मई) के भाव पर 14 दिनों के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव दिया है। 

  • ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने शुक्रवार (09 जून) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Ltd), टाटा स्‍टील (Tata Steel Ltd) और एचईजी (HEG Ltd) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। एचईजी के स्‍टॉक में गुरुवार (08 जून) के भाव पर 14 दिन के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव दिया है। 

  • ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने शुक्रवार (15 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Ltd), टाटा स्टील (Tata Steel Ltd), सोनाटा सॉफ्टवेयर (Sonata Software Ltd) और पीसीबीएल (PCBL Ltd) को खरीदने की सलाह दी है। सोनाटा सॉफ्टवेयर और पीसीबीएल के स्टॉक में गुरुवार (14 दिसंबर) के भाव पर पोजीशन लेने का सुझाव दिया गया है।

  • ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने सोमवार (10 जून) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (Reliance Industries Ltd), डाबर इंडिया (Dabur India Ltd), ऐक्सिस बैंक (Axis Bank Ltd) और पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Power Finance Corporation Ltd) को खरीदने की सलाह दी है। ऐक्सिस बैंक और पीएफसी के स्‍टॉक में शुक्रवार (07 जून) के भाव पर क्रमश: 30 और14 दिनों के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव दिया है।

  • ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने मंगलवार (20 अगस्त) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Ltd), नेशनल एलुमिनियम कंपनी (National Aluminium Co Ltd) और प्राज इंडस्ट्रीज (Praj Industries Ltd) को खरीदने की सलाह दी है। प्राज इंडस्ट्रीज के स्टॉक में सोमवार (19 अगस्त) के भाव पर 14 दिनों के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव दिया गया है।

  • ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने सोमवार (29 जुलाई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Ltd), पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Power Finance Corporation Ltd), जेनसार टेक्नोलॉजीज (Zensar Technologies Ltd) और इंडियन होटल्स कंपनी (Indian Hotels Company Ltd) को खरीदने की सलाह दी है। जेनसार टेक्नोलॉजीज और इंडियन होटल्स कंपनी के स्टॉक में शुक्रवार (26 जुलाई) के भाव पर 14-14 दिनों के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव है।

  • ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने शुक्रवार (29 जनवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (Reliance Industries Ltd), भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्‍स (Bharat Heavy Electricals Ltd), फर्टिलाइजर्स ऐंड के‍मिकल्‍स ट्र्रावणकोर (Fertilisers And Chemicals Travancore Ltd) और जिंदल स्‍टील ऐंड पावर (Jindal Steel And Power Ltd) को खरीदने की सलाह दी है। फर्टिलाइजर्स ऐंड के‍मिकल्‍स ट्र्रावणकोर और जिंदल स्‍टील ऐंड पावर में क्रमश: 14-14 दिनों के नजरिये से गुरुवार (25 जनवरी) के भाव पर पोजीशन लेने का सुझाव है।

  • ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने सोमवार (18 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Ltd), सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज (Sun Pharmaceutical Industries Ltd), हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper Ltd) और एचईजी (HEG Ltd) को खरीदने की सलाह दी है। हिंदुस्तान कॉपर और एचईजी के स्टॉक में शुक्रवार (15 दिसंबर) के भाव पर पोजीशन लेने का सुझाव दिया गया है।

  • ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने बुधवार (07 फरवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Ltd), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries Ltd), लेटेंट व्यू एनालिटिक्स (Latent View Analytics Ltd) और टाटा स्टील (Tata Steel Ltd) खरीदने की सलाह दी है। लेटेंट व्यू एनालिटिक्स और टाटा स्टील में क्रमश: 14 और 30 दिनों के नजरिये से मंगलवार (06 फरवरी) के भाव पर पोजीशन लेने का सुझाव है।

  • ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने गुरुवार (15 जून) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (Reliance Industries Ltd), हिंदुस्‍तान कॉपर (Hindustan Copper Ltd), ओबेरॉय रियल्‍टी (Oberoi Realty Ltd) और रेन इंडस्‍ट्रीज (Rain Industries Ltd) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। ओबेरॉय रियल्‍टी और रेन इंडस्‍ट्रीज के स्‍टॉक में बुधवार (14 जून) के भाव पर क्रमश: 14 दिन और तीन दिन के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव दिया है। 

  • ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने गुरुवार (01 फरवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), रिलायंस इंड‍स्‍ट्रीज (Reliance Industries Ltd), हिंदुस्‍तान यून‍िलीवर (Hindustan Unilever Ltd) और गुजरात पीपावाव पोर्ट (Gujarat Pipavav Port Ltd) खरीदने की सलाह दी है। गुजरात पीपावाव पोर्ट में 14 दिनों के नजरिये से बुधवार (31 जनवरी) के भाव पर पोजीशन लेने का सुझाव है।

  • ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने गुरुवार (09 फरवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), हैवेल्स इंडिया (Havells India), कोफॉर्ज (Coforge), रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Railtel Corporation of India) और भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (Bharat Heavy Electricals) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। कोफॉर्ज, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स के स्टॉक में बुधवार (08 फरवरी) के भाव पर खरीदारी करने का सुझाव दिया गया है। 

  • ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने बुधवार (09 नवंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services), अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements), भारत डायनैमिक्स (Bharat Dynamics), ग्रीव्स कॉटन (Greaves Cotton) और टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

  • ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने शुक्रवार (01 मार्च) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), लार्सन ऐंड टूब्रो (Larsen and Toubro Ltd) और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements Ltd) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"