शेयर मंथन में खोजें

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद

वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में दूसरे दिन भी मजबूत खरीदारी दिखी। डाओ जोंस कल निचले स्तर से 430 अंक संभलकर बंद हुआ। डाओ जोंस 235 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ।

 IT शेयरों की आउटपरफॉर्मेंस बरकरार रहने से नैस्डैक 1% उछला। नैस्डैक कल निचले स्तर से 230 अंक संभलकर बंद हुआ। S&P 500 और नैस्डैक पर लगातार चौथे दिन खरीदारी रही। यूरोपियन सेंट्रल बैंक (ECB) के दरों में कटौती से यूरोप के बाजारों में तगड़ा उछाल दिखा। ECB ने लगातार दूसरी बार ड्रोन में 0.25% की कटौती की। हालाकि यूरोप के लिए ECB ने अब से 2026 तक ग्रोथ अनुमान घटाया। गिफ्ट निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। बाजार खुलते ही मुनाफावसूली देखने को मिली। बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव के बीच एक सीमित दायरे में कारोबार होते दिखा। आखिर में मामूली गिरावट के साथ बाजार बंद हुआ।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 82,653 का निचला स्तर छुआ, वहीं 83,093 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.09% या 72 अंक गिर कर 82,891 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 25,292 का निचला स्तर छुआ वहीं 25,430 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 0.13% या 32 अंक गिर कर 25,356 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी ने 51,644 का निचला स्तर छुआ वहीं 51,994 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.32% या 165 अंक चढ़ कर 51,938 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप ने रिकॉर्ड स्तर छुआ और पहली बार 60,000 के पार निकला। मिडकैप में करीब 400 अंकों की तेजी रही तो वहीं स्मॉलकैप 150 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में विप्रो रहा जो 3.88% उछाल के साथ बंद हुआ। बजाज हाउसिंग फाइनेंस की लिस्टिंग से पहले बजाज फाइनेंस 2.29% और बजाज फिनसर्व 2.13% तक चढ़ कर बंद हुए। इंडसइंड बैंक भी 1.43% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एसबीआई लाइफ 1.57%, एचडीएफसी लाइफ 1.28%, अदाणी पोर्ट्स 1.39% और आईटीसी 1.09% तक की मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।

खबरों के कारण जिन शेयरों में एक्शन दिखा उसमें बीएलएस ई-सर्विसेज रहा जिसमें 7.29% की तेजी दिखी। वहीं भारती हेक्साकॉम का शेयर 5.39% की तेजी दिखी क्योंकि जेफरीज ने होल्ड की रेटिंग से डबल अपग्रेड कर खरीदारी की राय दी है। वहीं नजारा टेक की ओर नई कंपनी के अधिग्रहण से शेयर में 4.11% और पूर्वांकरा में 4.23% की तेजी दिखी। कंपनी को रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट मिला है।

वहीं जिन शेयरों में तेजी देखने को मिली उसमें गॉडफ्रे फिलिप्स 10.22%, एडेलवाइस में ब्लॉक डील के बाद शेयर 9.99% तक के उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं लिंडे इंडिया 8.47% और आईडीबीआई बैंक 7.90% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। जिन शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा उसमें एजिस लॉजिस्टिक्स 4.19%, प्रिज्म जॉनसन 3.70%, जोमैटो में मुनाफावसूली से शेयर 3.87% और पतंजलि फूड में ब्लॉक डील से शेयर 3.65% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। इसके अलावा जिन शेयरों में बढ़िया एक्शन देखने को मिला उसमें कल्याण ज्वैलर्स 3.88% और केन्स टेक्नोलॉजी 3.24% चढ़ कर बंद हुए वहीं नारायण ह्रद्यालय 4.62% की गिरावट के साथ बंद हुआ।

शेयर मंथन, 13 सितंबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"