कंपनियाँ जहाँ आईपीओ के जरिये शेयर बाजार से कारोबारी जरूरतों के लिए रकम जुटाने की कोशिश करती हैं, वहीं निवेशक एक झटके में मुनाफा पाने के लिए आईपीओ का इंतजार करते हैं। कुछ दिनों पहले ह्यूंदै का आईपीओ आया था और अब अगले सप्ताह स्विगी का आईपीओ आने वाला है। इस आईपीओ के लिए निवेशक 6 नवंबर से 8 नवंबर तक पैसे लगा सकेंगे।
ये है प्राइस बैंड
स्विगी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 371-390 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। खुदरा निवेशक कम से कम एक लॉट में 38 शेयरों लिए पैसे लगा सकते हैं, जिसमें न्यूनतम निवेश राशि 14820 रुपये होगी। वहीं, वे अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन शेयरों का अवंटन 11 नवंबर को होगा और इनके 13 नवंबर को सूचीबद्ध होने की उम्मीद है।
कंपनी ने इस आईपीओ के जरिये 11327.43 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी 11.54 करोड़ नये इक्विटी शेयर जारी करके 4499 करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव रख रही है। इसके अतिरिक्त, ऑफर फॉर सेल के जरिये 6828.43 करोड़ रुपये के 17.51 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किये जायेंगे।
आईपीओ से जुटाये गये फंड का उपयोग कंपनी अपनी सहायक कंपनी स्कूटसी में निवेश करने, तकनीकी ढाँचे और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के साथ-साथ ब्रांड मार्केटिंग के लिए करेगी।
ग्रे मार्केट में क्या है स्थिति
इस आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट से अच्छी खबर नहीं आ रही है। ह्यूंदै के आईपीओ की भी ग्रे मार्केट में स्थिति अच्छी नहीं थी और निवेशकों को लिस्टिंग के बाद निराशा हाथ लगी। ऐसे में निवेशकों की नजर स्विगी के ग्रे मार्केट प्रीमियम पर बनी हुई है।
स्विगी के आईपीओ के लिए ग्रे मार्केट में 25 रुपये का प्रीमियम चल रहा था और यह इश्यू प्राइस से लगभग 6.41% अधिक था। इस प्रीमियम के आधार पर, अनुमान लगाया गया था कि कंपनी का शेयर लगभग 415 रुपये पर बाजार में सूचीबद्ध होगा। लेकिन स्विगी के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम बुधवार को गिरकर 18 रुपये रह गया। इस गिरावट के बाद शेयर के 408 रुपये पर सूचीबद्ध होने की उम्मीद की जा रही है।
(शेयर मंथन, 02 नवंबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)