शेयर मंथन में खोजें

भारतीय शेयर बाजार में भूचाल का क्या है अमेरिकी कनेक्शन?

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार (04 नवंबर) को बड़ी गिरावट देखने को मिली। कारोबार की शुरुआत के कुछ देर बाद ही शेयर बाजार में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते सेंसेक्स 1400 अंकों तक टूट गया। वहीं निफ्टी 50 में भी जबरदस्त गिरावट देखी गयी और यह 450 अंकों तक टूट गया। हालाँकि कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 941.88 अंकों की गिरावट के साथ 78,782.24 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 309 अंकों के नुकसान के साथ 23,995.35 के स्तर पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में भारी-भरकम गिरावट की वजह से सोमवार को निवेशकों को काफी नुकसान पहुँचा है। आज की गिरावट के बाद BSE का मार्केट कैप 6.08 लाख करोड़ रुपये घटकर 442.02 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुँच गया। भारतीय शेयर बाजार में अचानक आयी इस गिरावट के पीछे विशेषज्ञ अमेरिका में 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को भी एक बड़ी वजह मान रहे हैं।

अमेरिका में होने हैं चुनाव

दरअसल, अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय मूल की कमला हैरिस के बीच सीधी टक्कर है। इस चुनाव को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हो पा रही है कि अमेरिका की कमान किसके हाथ होगी। निवेशक बाजार में अस्थिरता को देखकर सहमे हुए हैं, जिसकी वजह से बिकवाली ज्यादा देखी जा रही है।

दूसरी वजह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दो दिन बाद यानी 7 नवंबर को फेडरल रिजर्व की बैठक होनी है। इस बैठक पर भी निवेशकों की नजर है, जिसके बाद बाजार का रुख तय होगा। बता दें कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने अक्टूबर में भारतीय शेयर बाजार से 94,000 करोड़ रुपये की निकासी की है। देखा जाये तो यह एफपीआई की निकासी के मामले में सबसे खराब महीना साबित हुआ है।

निवेशकों के डूबे 6 लाख करोड़

शेयर बाजार में सोमवार को बड़ी गिरावट के बाद करीब 6 घंटे में ही निवेशकों को 6 लाख करोड़ का चूना लग गया। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि चालू सप्ताह में कई दिग्गज कंपनियों के तिमाही नतीजे घोषित होने वाले हैं, जो बाजार की धारणा बदल सकते हैं। उनका कहना है कि कई कारक एक साथ काम कर रहे हैं, जिससे निवेशक सहमे हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में यह सप्ताह को बाजार को ध्यान से देखने और परखने का वक्त है।

(शेयर मंथन, 04 नवंबर 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"