वैश्विक बाजारों से स्थिर संकेत देखने को मिले। यूएस फेड बैठक से पहले अमेरिकी बाजार में मिलाजुला एक्शन दिखा। 225 अंक उछलकर डाओ जोंस ने नया रिकॉर्ड बनाया। S&P 500 पर लगातार छठे दिन खरीदारी दिखी। नैस्डैक 5 दिनों की तेजी के बाद 0.5% फिसलकर बंद हुआ।
आज अगस्त रिटेल बिक्री आंकड़ों पर नजर रहेगी। आज भी कोरिया, चीन और ताइवान के बाजार बंद हैं।यूरोप के बाजार में भी मिलाजुला कारोबार रहा। गिफ्ट निफ्टी की करीब 60 अंकों की तेजी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजार से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की हल्की मजबूती के साथ खुले।
सेंसेक्स ने 82,866 का निचला स्तर तो 83,152 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.11% या 91 अंक चढ़ कर 83,079 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 25,352 का निचला स्तर तो वहीं 25,441 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 0.14% या 35 अंक चढ़ कर 25,418 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 52,085 का निचला स्तर तो 52,284 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 0.07% या 35 अंक चढ़ कर 52,188 अंक चढ़ कर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप में कमजोरी देखने को मिली।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एनटीपीसी रहा जो 1.26% की बढ़त के साथ बंद हुआ। हीरो मोटोकॉर्प 3.14%, बजाज ऑटो 2.24% और भारती एयरटेल 1.61% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स 1.36% और आयशर मोटर्स 1% तक की गिरावट के साथ बंद हुए। सरकारी शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली। आरईसी (REC) 2.83%, पीएफसी (PFC) 1.75%, एनएमडीसी (NMDC) 2.03% और बीईएल (BEL) 2.10% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
जिन शेयरों में आज बड़ा उछाल देखने को मिला उसमें ब्लू डार्ट 12.43%, ब्रोकरेज अपग्रेड के कारण महानगर गैस 4.86%, आईजीएल (IGL) 3.44% और थर्मैक्स 4.53% तक के उछाल के साथ बंद हुए। जिन शेयरों में गिरावट देखने को मिली उसमें गॉडफ्रे फिलिप्स 6.04%, बीएलएस इंटरनेशनल 4.14%, बायोकॉन 3.92% और ब्लू स्टार 2.26% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। कल लिस्ट हुए बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में 10% की तेजी दिखी। वहीं ओला इलेक्ट्रिक 9.63% के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 17 सितंबर 2024)
Add comment