भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में आज सुबह मजबूती का रुख है।
सुबह 9:20 बजे बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 65 अंक की बढ़त के साथ 19,445 पर है। निफ्टी (Nifty) 18 अंक की मजबूती के साथ 5753 पर है। एनएसई के मँझोले सूचकांक सीएनएक्स मिडकैप में 0.26% की बढ़त है। बीएसई स्मॉलकैप में 0.51% और बीएसई मिडकैप में 0.51% की मजबूती है।
क्षेत्रों के लिहाज से बीएसई में सबसे ज्यादा मजबूती कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (Consumer Durables) सूचकांक में दिख रही है। यह सूचकांक 0.95% ऊपर है। सेंसेक्स के 18 शेयरों में मजबूती है, जबकि 12 शेयरों में गिरावट है। सबसे ज्यादा बढ़त बीएचईएल में है। इसका शेयर 2.66% ऊपर है। (शेयर मंथन, 01 अक्टूबर 2013)
Add comment