शेयर बाजार में रैनबैक्सी लेबोरेटरीज (Ranbaxy Laboratories) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।
बाजार खुलते ही बीएसई में कपनी का शेयर 435 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। यह सुबह 10:33 बजे 4.87% की बढ़त के साथ 412.30 रुपये पर है।
खबर है कि रैनबैक्सी को अमेरिका स्थित अपने संयंत्र के लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (USFDA) से मंजूरी मिल गयी है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यूएसएफडीए ने रैनबैक्सी की अमेरिकी इकाई ओहम लैब (Ohm Lab) के उत्पादन कार्यों से संतुष्ट होकर इसके संचालन को हरी झंडी दिखा दी है। यूएसएफडीए से हरी झंडी मिलने के बाद रैनबैक्सी अपने इस संयंत्र से दवाओं की आपूर्ति जारी रखेगा। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2013)
Add comment