कोल ब्लॉक आबंटन पर पीएमओ (PMO) के बयान के बाद शेयर बाजार में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 118.90 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 11:05 बजे यह 2.92% की बढ़त के साथ यह 118.05 रुपये पर है।
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज को कोयला ब्लॉक आबंटित किये जाने पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने अपना रुख रखते हुए पूरी तरह से सही ठहराया है। गौरतलब है कि सीबीआई ने हिंडाल्को इंडस्ट्रीज को कोयला ब्लॉक आबंटित किये जाने पर सवाल उठाये थे और इसी सिलसिले में आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। (शेयर मंथन, 21 अक्टूबर 2013)
Add comment