शेयर बाजार में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 1602 रुपये तक ऊपर चला गया। बीएसई में यह सुबह 10:33 बजे 5.52% की बढ़त के साथ 1596.55 रुपये पर है।
कारोबारी साल 2013-14 की दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 195% बढ़ कर 670 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल की समान अवधि में 227 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था।
जुलाई-सितंबर 2013 तिमाही में कंपनी की कुल आय 26% बढ़ कर 1,0468 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 8305 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।
इस दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री 27% बढ़ कर 1,0212 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल की समान अवधि में यह 8070 करोड़ रुपये रही थी। (शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2013)
Add comment