भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में आज सुबह एक सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव का रुख है।
सुबह 9:20 बजे बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 4 अंक की मजबूती के साथ 20,979 पर है। निफ्टी (Nifty) 8 अंक की हल्की कमजोरी के साथ 6245 पर है। एनएसई के मँझोले सूचकांक सीएनएक्स मिडकैप में 0.21% की बढ़त है। बीएसई स्मॉलकैप में 0.47% और बीएसई मिडकैप में 0.39% की मजबूती है।
क्षेत्रों के लिहाज से बीएसई में सबसे ज्यादा मजबूती आईटी सूचकांक में दिख रही है। यह सूचकांक 0.99% ऊपर है। सेंसेक्स के 15 शेयरों में मजबूती है, जबकि 13 शेयरों में गिरावट है। सबसे ज्यादा मजबूती टीसीएस में है। इसका शेयर 1.42% ऊपर है। टाटा स्टील और ओएनजीसी के शेयर सपाट हैं। (शेयर मंथन, 06 नवंबर 2013)
Add comment