शेयर बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) और फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज (Financial Technologies) के शेयर भाव में तेजी का रुख बना हुआ है।
एमसीएक्स का शेयर आज के कारोबार में 523.30 रुपये तक ऊपर चढ़ गया है। दोपहर 2:10 बजे यह 19.18% की मजबूती के साथ 520.45 रुपये पर है।
फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज के शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया है। यह 19.99% की मजबूती के साथ 181.30 रुपये पर है।
खबर है कि वायदा बाजार आयोग (FMC) ने एमसीएक्स और फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज के तीन पूर्व निदेशकों को एनएसईएल (NSEL) घोटाले की फोरेंसिक ऑडिट तैयार करने वाले ग्रांट थॉर्नटन (Grant Thornton) की पुन:परीक्षा (क्रॉस एग्जैमिन) करने को मंजूरी दे दी है। (शेयर मंथन, 18 नवंबर 2013)
Add comment