शुक्रवार को भी अमेरिकी बाजारों में मजबूती का रुख रहा। बीता सप्ताह लगातार सातवाँ ऐसा हफ्ता था जब अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए।
कल के कारोबार में एसएंडपी 500 (S&P 500) सूचकांक पहली बार 1800 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। यह सूचकांक 8.91 अंकों यानी 0.5% की बढ़त के साथ 1804.76 पर रहा। डॉव जोंस (Dow Jones), जो गुरुवार के कारोबार में पहली बार 16000 के ऊपर बंद होने में सफल रहा था, में भी कल के कारोबार में तेजी रही और यह 54.78 अंकों यानी 0.3% की मजबूती के साथ 16064.77 पर बंद हुआ। हालाँकि नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 4000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के काफी करीब पहुँचा, लेकिन आखिरकार 22.49 अंकों यानी 0.6% की तेजी के साथ 3991.65 पर बंद हुआ।
इस तरह कैलेंडर साल 2013 में अब तक डॉव जोंस में 22.6%, एसएंडपी 500 में 26.5% और नैस्डैक कंपोजिट में 32.2% की मजबूती दर्ज की जा चुकी है।
कच्चे तेल (Crude OIl) के भाव में गिरावट रही। नाइमेक्स (Nymex) में कच्चे तेल का दिसंबर वायदा भाव 0.72 डॉलर गिर कर 94.72 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। वहीं सोना में भी गिरावट रही। कॉमेक्स (Comex) में सोने (Gold) का दिसंबर फ्यूचर 0.70 डॉलर की गिरावट के साथ 1,242.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा।(शेयर मंथन, 23 नवंबर 2013)
Add comment