मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट का रुख रहा।
सोमवार को रोजगार के बेहतर आँकड़ों की बदौलत तेजी दिखाने के बाद डॉव जोंस (Dow Jones) की मंगलवार को कमजोर शुरुआत हुई। निवेशक इस संभावना का आकलन करते नजर आये कि फेडरल रिजर्व जल्दी ही टैपरिंग शुरू कर सकता है। मंगलवार को डॉव जोंस 52 अंक यानी 0.3% फिसल कर 15,973 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 8 अंक यानी 0.2% की गिरावट आयी और यह 4,060 पर रहा। एसऐंडपी 500 (S&P 500) सूचकांक में 6 अंक यानी 0.3% की कमजोरी दर्ज की गयी और यह 1,803 पर बंद हुआ।
कच्चे तेल (Crude Oil) के भाव में गिरावट रही। नाइमेक्स (Nymex) में कच्चे तेल का जनवरी वायदा भाव 0.07 डॉलर गिर कर 98.44 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। वहीं सोना में भी गिरावट रही। कॉमेक्स (Comex) में सोने (Gold) का जनवरी फ्यूचर 4.60 डॉलर की गिरावट के साथ 1,256.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2013)
Add comment