शेयर बाजार में अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।
बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 101.80 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। जो कि इसका 15 महीनों का ऊपरी स्तर है।
आज के कारोबार में इस शेयर में भारी मात्रा में कामकाज देखने को मिला। आज कंपनी के 40.18 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई। इस शेयर में कामकाज की दो हफ्तों की औसत मात्रा 19.01 लाख रही है। बीएसई में दोपहर 3:25 बजे यह 7.87% की मजबूती के साथ 100.80 रुपये पर है।
गौरतलब है कि अमेरिकी कोर्ट द्वारा अपोलो सौदे में कूपर टायर्स की याचिका को खारिज किये जाने केबाद कंपनी का शेयर पिछले सात कारोबारी सत्रों में 25% तक चढ़ गया है।
(शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2013)
Add comment