शेयर मंथन में खोजें

निफ्टी (Nifty) गिर कर 6267 पर, सेंसेक्स (Sensex) 68 अंक नीचे

दिसंबर वायदा (F&O) सीरीज के निपटान से पहले भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।

कारोबार के दौरान निफ्टी (Nifty) 6300 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया, लेकिन जल्द ही इस स्तर से नीचे लुढ़क गया।

सेंसेक्स 68 अंक यानी 0.32% की कमजोरी के साथ 21,033 पर बंद हुआ। निफ्टी 17 अंक यानी 0.28% की कमजोरी के साथ 6267 पर रहा। सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक में 0.49% की बढ़त रही। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 0.53% और बीएसई स्मॉलकैप 1.04% की मजबूती रही। आज के कारोबार में धातु और बैंकिंग क्षेत्र में सबसे ज्यादा बिकवाली का रुख रहा। 
सकारात्मक एशियाई संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। कारोबार के शुरुआती मिनटों में ही निफ्टी 6300 के स्तर के ऊपर पहुँच गया। इस दौरान सेंसेक्स 21,157 और निफ्टी 6301 दिन के ऊपरी स्तरों तक चढ़ गये, लेकिन जल्द ही बाजार इस स्तर से नीचे फिसल गया। निफ्टी 6300 के स्तर से नीचे लुढ़क गया। शुरुआती कारोबार में बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार होता रहा। मजबूत यूरोपीय संकेतों के बीच घरेलू बाजार हरे निशान पर लौटने में कामयाब रहा लेकिन जल्द ही बढ़त गवाँ कर लाल निशान पर फिसल गया। दोपहर के कारोबार में बाजार में गिरावट बढ़ी। इस दौरान बाजार में एक सीमित दायरे में कारोबार होता रहा। कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार पर दबाव बढ़ा। इस दौरान सेंसेक्स 21,011 और निफ्टी 6262 दिन के निचले स्तरों पर रहे। आखिरकार सेंसेक्स-निफ्टी आज के कारोबार में उतार-चढ़ाव के बाद गिरावट के साथ बंद हुए। 
क्षेत्रों के लिहाज से आज धातु क्षेत्र में सबसे ज्यादा 1.09% की गिरावट रही। बैंकिंग में 0.43%, तेल-गैस में 0.23%, पावर में 0.22%, एफएमसीजी में 0.17%, ऑटो और टीईसीके दोनों में 0.08% व 0.08% और आईटी में 0.02% की कमजोरी रही। दूसरी ओर, कैपिटल गुड्स में 0.66% की मजबूती रही। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.38%, रियल्टी में 0.08% और हेल्थकेयर में 0.07% की बढ़त रही। (शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2013)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"