आज के कारोबार में हेडलबर्ग सीमेंट इंडिया (HeidelbergCement India) में तेजी का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में आज कंपनी का शेयर ऊपर की ओर 41.00 रुपये तक उछल गया। हालाँकि अब इसकी तेजी में थोड़ी कमी आयी है और दोपहर 01.44 बजे यह 1.27% की मजबूती के साथ 40 रुपये पर है। कंपनी ने 03 जनवरी 2014 (शुक्रवार) को बाजार बंद होने के बाद बीएसई को दी गयी विज्ञप्ति में बताया था कि महाराष्ट्र के रायगढ़ स्थित सीमेंट ग्रिंडिंग संयंत्र की जेएसडब्लू स्टील को बिक्री और हस्तांतरण की प्रक्रिया इसने पूरी कर ली है। (शेयर मंथन, 06 जनवरी 2014)
Add comment