भारतीय शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के शुद्ध निवेश (Net investment) का क्रम दिसंबर 2013 में भी जारी रहा।
दिसंबर वह लगातार चौथा महीना था जब एफआईआई ने भारतीय शेयर बाजार में शुद्ध निवेश किया। इस दौरान एफआईआई ने शेयरों में 64,259.40 करोड़ रुपये की खरीदारी की, जबकि 48,173.60 करोड़ रुपये की बिकवाली की। इस तरह दिसंबर 2013 में एफआईआई का शुद्ध निवेश 16,085.80 करोड़ रुपये का रहा।
साल 2013 की बात करें तो एफआईआई ने शेयरों में 7,96,832.69 करोड़ रुपये की खरीदारी की, जबकि 6,83,697.19 करोड़ रुपये की बिकवाली की। इस तरह साल 2013 में भारतीय शेयर बाजार में एफआईआई का शुद्ध निवेश 1,13,135.70 करोड़ रुपये रहा। इससे पहले साल 2012 में एफआईआई ने भारतीय बाजार में 1.3 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनियामक प्राधिकरण (SEBI) के साथ पंजीकृत एफआईआई की संख्या 31 दिसंबर 2013 तक 1,739 थी, जबकि पंजीकृत सब-एकाउंट की संख्या 6,394 थी।
इससे पहले सितंबर 2013 में एफआईआई का शुद्ध निवेश 13,000 करोड़ रुपये से अधिक का रहा था, जबकि अक्टूबर 2013 में इन्होंने 15,700 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था। नवंबर में एफआईआई ने भारतीय शेयर बाजार में 8,116 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था।
एफआईआई के इस भारी निवेश के बावजूद निफ्टी (Nifty) ने साल 2013 में केवल 399 अंकों यानी 6.8% की बढ़त दर्ज की, जबकि सेंसेक्स (Sensex) में इस दौरान महज 1,744 अंकों यानी 8.98% की मजबूती रही। दूसरी ओर सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक इस साल 434 अंक यानी 5.10% गिर गया। (शेयर मंथन, 06 जनवरी 2014)
Add comment