पिछले वर्ष, संवत 2076 की दीपावली के मुहुर्त कारोबार के दिन सेंसेक्स 43,443 पर बंद हुआ था और तब इसने बीते एक वर्ष में 4,385 अंक या 11.23% की बढ़त दर्ज की थी।
पिछली दीपावली से अब तक संवत 2077 में सेंसेक्स 62,245 की रिकॉर्ड ऊँचाई देख चुका है। उस रिकॉर्ड स्तर पर सेंसेक्स पिछली दीपावली से 18,607 अंक या 42.6% ऊपर था। इस तरह की शानदार तेजी के बाद अब संवत 2078 में शेयर बाजार से किस तरह की आशाएँ रखनी चाहिए? देखें आनंद राठी फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस चेयरमैन प्रदीप गुप्ता से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
#PradeepGupta #AnandRathiFinancialServices #StockMarket #Investments #Diwali #Muhurattrading
(शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2021)
Add comment