बीते सप्ताह शुक्रवार को कोरोना के नये स्वरूप (वैरिएंट) ओमिक्रॉन के चलते वैश्विक बाजारों के साथ-साथ भारतीय बाजार भी बुरी तरह टूटा था।
पर सोमवार को बाजार में कुछ स्थिरता लौटती दिखी है। क्या अब बाजार की गिरावट थमने का भरोसा किया जा सकता है, या अभी और कमजोरी के लिए तैयार रहना चाहिए? देखें विलियम ओ'नील ऐंड कंपनी के इक्विटी रिसर्च प्रमुख मयूरेश जोशी से राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
#Mayuresh_Joshi #StockMarkets #ShareMarket #Equity #Investment #BSE #NSE #Stocks #Sensex #Nifty #InvestmentPicks #Share_Market_Tips #Latest_Stock_Market_Tips_In_Hindi #Equity #indianstockmarket
(शेयर मंथन, 30 नवंबर 2021)
Add comment