बाजार की आज हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक तनाव घटते हुए दिखे। रूस और यूक्रेन के बीच तनाव में कमी आती दिखी।
न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के हवाले से आई खबर के मुताबिक सैन्य अभ्यास के बाद दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों से रूसी सेना अपने बेस की तरफ लौट रही हैं। इस खबर के आने से भी बाजार में तेजी दिखी। कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स (Sensex) 1736 अंक या 3.08% चढ़ कर 58,142, निफ्टी 50 (Nifty 50) 510 अंक या 3.03% चढ़ कर 17,352 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 1261 अंक या 3.42% गिर कर 38,170 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स 6.90%, श्री सीमेंट 5.60%, आयशर मोटर्स 5.96% और बजाज फाइनेंस 5.25% चढ़ कर बंद हुए। मजबूती भरे बाजार में निफ्टी के 50 में से केवल 2 शेयर सिप्ला 3.46% और ओएनजीसी (ONGC) 1.23% नुकसान के साथ बंद हुए। सिप्ला में गिरावट की वजह प्रोमोटर्स की ओर से ब्लॉक डील के जरिए हिस्सा बिक्री रहीइसके अलावा सरकारी बैंकों के शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 4.67%, बैंक ऑफ बड़ौदा 3.82%,केनरा बैंक 5.62% और पंजाब नेशनल बैंक 3.50% की मजबूती के साथ बंद हुए।
ऑटो शेयरों में भी आज रफ्तार देखने को मिला। टाटा मोटर्स 6.90%, आयशर मोटर्स 5.96%, हीरो मोटोकॉर्प 4.91% और महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.58% तक चढ़ कर बंद हुए। कारोबारी सत्र के दौरान मिडकैप आईटी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। केपीआईटी टेक (KPIT TECH) 6.86%, बिरलासॉफ्ट टेक 5.82%, एलएंडटी इंफोटेक 3.69% और परसिस्टेंट सिस्टम में 5.42% तक की तेजी देखी गई।
इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में जीएमडीसी (GMDC) 12.53%, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस 7.92%, सोना बीएल डब्लू प्रीसिजन 8.08% मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं तीसरी तिमाही के बेहतर नतीजे के कारण स्पाइसजेट का शेयर 8.84% तक चढ़ कर बंद हुआ।
खराब नतीजों के कारण मण्णपुरम फाइनेंस में करीब 10.71% तक की गिरावट देखी गई। दूसरे गिरने वाले शेयरों में पेटीएम 1.39%, रेप्को होम फाइनेंस 11.49% और मेट्रोपोलिस 4.02% गिर कर बंद हुए। मेटल शेयरों में भी खरीदारी दिखी। हिंदुस्तान कॉपर 4.48%, वेदांता 2.82%, हिंडाल्को 2.54% और सेल (SAIL) 2.39% तेजी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2022)
Add comment