कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार गिरावट के साथ बंद रूस और यूक्रेन के बीच तनाव से जुड़ी खबरों के आते रहने से बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
सेंसेक्स (Sensex) 145 अंक या 0.25% गिर कर 57,996, निफ्टी 50 (Nifty 50) 30 अंक या 0.17% गिर कर 17,322 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 216 अंक या 0.57% गिर कर 37,954 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में डिवीज लैब 3.22%, ओएनजीसी (ONGC) 2.68%, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) 2.32% और एचडीएफसी लाइफ 2.22% चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) 1.55%, पावर ग्रिड 3.51%, एनटीपीसी (NTPC) 1.59% और टाटा स्टील 1.32% नुकसान के साथ बंद हुए। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से एनबीएफसी (NBFC) को एनपीए (NPA) की पहचान करने के लिए मिले समय में 6 महीने की बढ़ोतरी से शेयरों में तेजी दिखी।
चढ़ने वाले एनबीएफसी (NBFC) शेयरों में एमएंडएम फाइनेंस 5.50%, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण 3.16%, पीएनबी हाउसिंग 10.45% और श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस में 1.04% तक की तेजी दिखी गई। बेहतर नतीजों के कारण क्रिसिल में 4.38% तक का उछाल देखने को मिला। शुगर शेयरों की आज मिठास बढ़ती हुई दिखी। मवाना शुगर 19.73%, राणा शुगर 4.42% और बजाज हिंद 3.39% तक चढ़ कर बंद हुए। इसके अलावा दूसरे चढ़ने वाले शेयरों में कॉफी डे 9.85%, शॉपर्स स्टॉप 8.79%, वा टेक वाबाग 8.75% और जीएमडीसी (GMDC) 3.04% की मजबूती के साथ बंद हुए।
वेदांत फैशंस 866 के इश्यू प्राइस के मुकाबले 8% के प्रीमियम पर बीएसई पर ~936 पर लिस्ट हुआ। इसके अलावा बैंकिंग शेयरों में गिरावट देखी गई। बैंक ऑफ बड़ौदा 2.86%, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 2.34% और बंधन बैंक 1.03% की गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबारी सत्र के दौरान मिडकैप आईटी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। एलएंडटी इंफोटेक 1.63% और परसिस्टेंट सिस्टम में 3.30%, इंफो एज 2.19% और माइंडट्री 1.91% नुकसान के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 16 फरवरी 2022)
Add comment