कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन बाजार गिरावट के साथ बंद।
बाजार में आज दिनभर उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार देखने को मिला। ग्लोबल संकेतों के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। रूस और यूक्रेन के बीच तनाव से जुड़ी खबरों पर बयानों के बीच बाजार झूलता दिखा। कारोबार के दौरान बैंकिंग और सीमेंट शेयरों में ज्यादा दबाव दिखा। इसके अलावा कुछ हद तक मेटल शेयरों पर भी दबाव दिखा।
कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,236 का निचला स्तर जबकि 17443 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 57,635 का निचला स्तर जबकि 58,346 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 37,425 जबकि 38,124 का ऊपरी स्तर छुआ।सेंसेक्स (Sensex) 105 अंक या 0.18% गिर कर 57,892, निफ्टी 50 (Nifty 50) 18 अंक या 0.10% गिर कर 17,305 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 422 अंक या 1.11% गिर कर 37,532 पर बंद हुआ।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) 1.79%, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.85%, टीसीएस (TCS) 0.76% और यूपीएल 1.19% नुकसान के साथ बंद हुए। इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में इंडियामार्ट 2.46%, मुथूट फाइनेंस 3.40%, हिंदुस्तान कॉपर 3.05% और एस्ट्रल लिमिटेड 1.52% नुकसान के साथ बंद हुए।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 2.76%,रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.27%,ओएनजीसी (ONGC) 1.66%, एचडीएफसी 1.86% और एचडीएफसी लाइफ 0.74% चढ़ कर बंद हुए। खबरों के दम पर भी कुछ शेयरों में एक्शन देखने को मिला। महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तलोजा इकाई में काम रोकने के आदेश से हिकल 4.83% तक गिर कर बंद हुआ। आर के दमानी के आडवाणी होटल्स में हिस्सा बढ़ाने की खबर में 11.86% तक की तेजी देखी गई। वहीं शैफलर इंडिया में बेहतर नतीजों के कारण 9.81% तक की मजबूती देखने को मिली। इसके अलावा उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस 4.66% और पेज इंडस्ट्रीज 2.34% चढ़ कर बंद हुए। इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में सोलारा एक्टिव 10%, भारत डायनेमिक्स 3.03%, एवरेडी इंडस्ट्रीज 8.94% और केयर लिमिटेड में 5.51% तक की तेजी देखी गई। (शेयर मंथन, 17 फरवरी 2022)
Add comment