कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार निचले स्तर से शानदार रिकवरी के साथ बंद हुआ।
बाजार में पिछले चार दिनों से चली आ रही गिरावट पर विराम लग गया। आज बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। दिन के दौरान कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालाकि आखिरी घंटे में शानदार रिकवरी देखने को मिली। खास बात ये रही कि निफ्टी 16000 के पार बंद होने में कामयाब रहा। आज ज्यादातर इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली।
कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 15,671 का निचला स्तर जबकि 16,029 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 52,260 का निचला स्तर और 53,484 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 32,155 का निचला स्तर जबकि 33,263 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 50 में निचले स्तर से करीब 342 अंक की रिकवरी देखी गई। वहीं सेंसेक्स में करीब 1,164 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी बैंक में 1000 अंकों की रिकवरी देखी गई।
सेंसेक्स (Sensex) 581 अंक या 1.10% चढ़ कर 53,424, निफ्टी 50 (Nifty 50) 150 अंक या 0.95% चढ़ कर 16,013 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 287 अंक या 0.87% चढ़ कर 33,158 पर बंद हुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में आईओसी (IOC) 4.28%, सन फार्मा 3.93%, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 3.61% और टीसीएस (TCS) 3.30% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में हिंडाल्को 4.81%,ओएनजीसी (ONGC) 4.20%, ब्रिटानिया 1.26% और यूपीएल 1.05% तक गिर कर बंद हुए। आईजीएल (IGL) के गैस कीमतों में बढ़ोतरी का असर दूसरे शेयरों पर भी दिखा। आईजीएल (IGL) 9.63%, महानगर गैस 6.75%, गुजरात गैस 5.17% और पेट्रोनेट एलएनजी 1.21% मजबूती के साथ बंद हुए।
IT शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बिड़लासॉफ्ट टेक 4.66%, माइंडट्री 3.57%,एलएंडटी टेक 4.67% और टीसीएस (TCS) 3.30% तक चढ़ कर बंद हुए। रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।डीएलएफ (DLF) 5.10%, मैक्रोटेक डेवलपर्स 3.56%,ओबेरॉय रियल्टी 4.40% और शोभा लिमिटेड में 7.40% तक की मजबूती देखी गई।
बैंकिंग शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। इंडियन बैंक 9.29%, बैंक ऑफ बड़ौदा 5.01%, केनरा बैंक 4.23% और सिटी यूनियन बैंक 6.21% तक मजबूती के साथ बंद हुए। इसके अलावा दूसरे चढ़ने वाले शेयरों में एसबीआई कार्ड 7.03%, गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स 12.06%, नैटको फार्मा 0.57% और पीवीआर 6.63% की तेजी देखी गई। मेटल शेयरों की चमक फीकी रही। नाल्को 3.89%, हिंडाल्को 4.81%,टाटा स्टील 1.73% और सेल (SAIL) .92% कर बंद हुए। (शेयर मंथन 08 मार्च)
Add comment