कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ।
आज बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। लेकिन थोड़ी देर में ही बाजार ने शुरुआती बढ़त गंवा दी। हालाकि बाद में बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी दिखी। आज ज्यादातर इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली।
कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 15,990 का निचला स्तर जबकि 16,418 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 53,367 का निचला स्तर और 54,893 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 32,948 का निचला स्तर जबकि 33,969 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 50 में निचले स्तर से करीब 355 अंक की रिकवरी देखी गई। वहीं सेंसेक्स में करीब 1,280 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी बैंक में 867 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स (Sensex) 1223 अंक या 2.23% चढ़ कर 54,647, निफ्टी 50 (Nifty 50) 332 अंक या 2.07% चढ़ कर 16,345 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 657 अंक या 1.98% चढ़ कर 33,815 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 5.04%, एशियन पेंट्स 5.56%, एमएंडएम (M&M) 4.88% और बजाज फिनसर्व 3.91% और इंडसइंड बैंक 4.12% की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में श्री सीमेंट 2.74% पावर ग्रिड 2%, एनटीपीसी (NTPC) 1.68%, ओएनजीसी (ONGC) 2.07% और टाटा स्टील 1.11% तक गिर कर बंद हुए।
इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में वेंकीज 10.02%, आईबी हाउसिंग फाइनेंस 11.13% , जुबिलेंट इंग्रेविया 10.12%, इंटरग्लोब एविएशन 6.90% और इंडियन होटल्स 6.83% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में कोफोर्ज 5.33%, बजाज इलेक्ट्रिक 5.40%, पेट्रोनेट एलएनजी 3.69%, चोला फाइनेंस होल्डिंग 3% और नजारा टेक 2.38% नुकसान के साथ बंद हुए।
रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। डीएलएफ (DLF) 2.91%, गोदरेज प्रॉपर्टीज 3.02%,ओबेरॉय रियल्टी में 5.18% तक की मजबूती देखी गई। ऑटो शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। अशोक लेलैंड 7.50%, एमएंडएम 4.88%, टाटा मोटर्स 3.61% और टीवीएस मोटर्स 3.79% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।
बाजार की तेजी में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों का भी योगदान रहा। एमएंडएम फाइनेंस 5.22%, बजाज फाइनेंस 5.04%, चोला इन्वेस्ट 4.05% और मुथुट फाइनेंस 3.93% तक चढ़ कर बंद हुए। बैंकिंग शेयरों में एयू स्मॉल फाइनेंस 4.26%, इंडसइंड बैंक 4.12%, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 3.57% और एचडीएफसी बैंक 3.26% मजबूती के साथ बंद हुए। फार्मा शेयरों के सेहत में भी आज सुधार देखने को मिला। ल्यूपिन 4.38%, जायडस लाइफसाइंसेज 4.31%, लॉरस लैब 3.82% और ग्रैन्युल्स इंडिया 2.57% चढ़ कर बंद हुए।
मेटल शेयरों में आज दबाव देखने को मिला। हिंदुस्तान कॉपर 2.09%, हिंदुस्तान जिंक 1.69%, कोल इंडिया 1.32% और टाटा स्टील 1.11% तक गिर कर बंद हुए। आईटी (IT) शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। माइंडट्री 3.43%, टेक महिंद्रा 2.93%, इंफोसिस 1.98% और एम्फैसिस 1.23% चढ़ कर बंद हुए। हालाकि कुछ चुनिंदा आईटी (IT) शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। कोफोर्ज 5.33%, एलएंडटी इंफोटेक 0.98% और विप्रो 0.33% नुकसान के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 09 मार्च 2022)
Add comment