कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।
कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में बाजार में तेज खरीदारी देखी गई। सभी इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली। बाजार की तेजी में रियल्टी, मेटल, निजी बैंक और ऑटो इंडेक्स का अहम योगदान रहा। सेरामिक्स,ऑयल एंड गैस सेक्टर में भी तेल की कीमतों में कमी आने से तेजी दिखी। वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेतों का असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिला।
कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 16,838 का निचला स्तर जबकि 16,987 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 56,389 का निचला स्तर और 56,861 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 35,461 का निचला स्तर जबकि 35,806 का ऊपरी स्तर छुआ।
सेंसेक्स (Sensex) 1040 अंक या 1.86% चढ़ कर 56,816, निफ्टी 50 (Nifty 50) 312 अंक या 1.87% चढ़ कर 16,975 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 725 अंक या 2.07% चढ़ कर 35,748 पर बंद हुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक 4.73%, ऐक्सिस बैंक 3.68%, इंडसइंड बैंक 3.57% और बजाज ऑटो 3.35% मजबूती के साथ बंद हुए।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में सिप्ला, सन फार्मा और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। बैंकिंग शेयरों में भी आज जमकर खरीदारी देखने को मिली। फेडरल बैंक 5.24%, बंधन बैंक 4.73%, ऐक्सिस बैंक 3.68% और इंडसइंड बैंक 3.57% तक चढ़ कर बंद हुए। चीन में पल्प की कीमतों में अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी का असर भारतीय पेपर शेयरों में भी दिखा। पेपर शेयरों की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिला। जेके पेपर 9.90%, आंध्रा पेपर 10.80%,स्टार पेपर 16.76% और वेस्ट कोस्ट पेपर में 5.80% तक की तेजी दिखी।
इंश्योरेंस शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। न्यू इंडिया एश्योरेंस 8.76%, जीआईसी (GIC) 7.05%, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल 2.29% और एचडीएफसी लाइफ 2.50% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। सीमेंट शेयरों में भी आज मजबूती देखने को मिली। श्री दिग्विजय 9.96%, जेके सीमेंट 7.95%, अल्ट्राटेक 4.73% और अंबुजा सीमेंट में 4.83% तक की तेजी देखी गई। लगातार गिरावट के बाद आज पेटीएम के शेयरों में तेजी देखी गई और यह 7% तेजी के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 मार्च 2022)
Add comment