कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार की सुस्त शुरुआत हुई।
कारोबारी सत्र के शुरुआती घंटों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालाकि कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में बाजार में भारी बिकवाली देखी गई। बाजार में पिछले 5 दिनों से चली आ रही तेजी पर विराम लगता दिखा। वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों का असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिला।
कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 16,555 का निचला स्तर जबकि 16,928 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 55,419 का निचला स्तर और 56,720 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 34,706 का निचला स्तर जबकि 35,6 44 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 50 में निचले स्तर से करीब 108 अंक की रिकवरी देखी गई। वहीं सेंसेक्स में करीब 358 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी बैंक में 316 अंकों की रिकवरी देखी गई।
सेंसेक्स (Sensex) 709 अंक या 1.26% गिर कर 55,777, निफ्टी 50 (Nifty 50) 208 अंक या 1.23% गिर कर 16,663 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 289 अंक या 0.82% गिर कर 35,022 पर बंद हुआ। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में हिंडाल्को 5.26%, टाटा स्टील 4.88%, कोल इंडिया 4.13% और ओएनजीसी (ONGC) 4.69% तक गिर कर बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 3.65%, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.42%, सिप्ला 1.85% और श्री सीमेंट 1.96% मजबूती के साथ बंद हुए।
इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में सुप्रीम पेट्रो 7.24%, लिंडे इंडिया 11.38% , मिंडा कॉर्प 7.70% और पोलीप्लेक्स कॉर्प 7.24% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में बलरामपुर चीनी 7.04%, एनएमडीसी 5.57%, आयनॉक्स लीजर 5.65% और वॉकहार्ट 5.62% नुकसान के साथ बंद हुए।
मेटल शेयरों में हिंदुस्तान जिंक 4.48%,जिंदल स्टेललेस स्टील 5.46%, वेदांता 4.82% और नाल्को 3.48% तक गिर कर बंद हुए। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का असर ऑयल एंड गैस शेयरों में भी दिखा। महानगर गैस 5.03%, आईजीएल (IGL) 3.99%, एचओईसी (HOEC) 3.41% जीएसपीएल 2.37% नुकसान के साथ बंद हुए।
मिडकैप आईटी शेयरों में भी दबाव देखने को मिला। माइंडट्री 5.84%, कोफोर्ज 5.11% और एलएंडटी टेक 4.34% और एलएंडटी इंफोटेक में 3.74% तक की कमजोरी देखी गई। ऑटो शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली। मारुति सुजुकी 1.41%, टाटा मोटर्स 0.47%, टीवीएस मोटर 0.43% और अशोक लेलैंड 2.47% तक चढ़ कर बंद हुए। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2022)
Add comment