एचडीएफसी कैपिटल ने लोएली में 7.2 फीसदी हिस्सा खरीदा है। आपको बता दें कि एचडीएफसी कैपिटल एचडीएफसी की सब्सिडियरी है।
लोएली एक प्रॉपटेक आईटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड है। कंपनी ने 7.2 फीसदी हिस्सा 1.1 करोड़ रुपए में खरीदा है। लोएली का गठन 2018 में अखिल शर्राफ ने किया था। कंपनी का नाम हाल ही में बदलकर रेलॉय किया गया है। कंपनी बड़े बिल्डर्स के साथ मिलकर ग्राहकों को लॉयल्टी प्रोग्राम के जरिए घर खरीदने के अनुभव को बेहतर करती है।
लोएली ने जनवरी में निवेशकों से 5 करोड़ रुपए जुटाए हैं। कंपनी ने यह रकम कारोबार विस्तार के लिए जुटाई है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी में एचडीएफसी ने बताया कि उसकी सब्सिडियरी कंपनी एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड (HCAL) ने लोएली के साथ शेयर सब्सक्रिप्शन समझौता किया है जिसके तहत 3.9 लाख इक्विटी का शेयर खरीदेगी। एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड लोएली के 7.20 हिस्से का अधिग्रहण करेगी।
चडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड का लोएली में निवेश H@ART पहल कार्यक्रम के तहत है जिसमें रियल एस्टेट इकोसिस्टम के फायदे के लिए तकनीक से जुड़ी कंपनियों में निवेश कर रही है।
लोएली के शेयरों की खरीद 28.16 प्रति शेयर के भाव पर होगी। इस सौदे को इस महीने के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। लोएली का मुख्य काम ग्राहकों की ओर से प्रस्तावित मार्केटिंग स्कीम मुहैया कराना है। इसमें ग्राहकों को लॉयल्टी, रिवार्ड बोनस के अलावा रियल एस्टेट ब्रोकरेज सर्विस भी मुहैया कराती है।
2020-21 में लोएली का टर्नओवर 2.02 करोड़ रुपए था जो पिछले साल 1.33 करोड़ रुपए था। लोएली 10 से ज्यादा शहरों में गोदरेज प्रॉपर्टीज, महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स और शापूरजी पलोंजी रियल एस्टेट के साथ काम कर रही है। (शेयर मंथन, 17 मार्च 2022)
Add comment