शेयर मंथन में खोजें

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार भारी गिरावट के साथ बंद

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार की मजबूत शुरुआत हुई,लेकिन यह मजबूती ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी।

बाजार ने शुरुआती घंटे में ही सारी बढ़त गंवा दी और लाल निशान में फिसल गया। दिन के दौरान बाजार में गिरावट और देखने को मिली। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,096 का निचला स्तर जबकि 17,353 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 57,229 का निचला स्तर और 58,128 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 35,900 का निचला स्तर जबकि 36,600 का ऊपरी स्तर छुआ।
सेंसेक्स (Sensex) 571 अंक या 0.99% गिर कर 57,292, निफ्टी 50 (Nifty 50) 169 अंक या 0.98% गिर कर 17,117 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 410 अंक या 1.13% गिर कर 36,,018 पर बंद हुआ। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में ग्रासिम इंडस्ट्रीज 3.11%, ब्रिटानिया 3.53%, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 3.17% और पावर ग्रिड 3.14% तक गिर कर बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में कोल इंडिया 3.26%, हिंडाल्को 2.28%, यूपीएल (UPL) 1.88% और ओएनजीसी (ONGC) 1.32% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में वैलिएंट ऑर्गेनिक्स 20%, वॉकहार्ट 11.67% , डेल्टा कॉर्प 9.60% और जुबिलेंट फार्मोवा 10.36% तक चढ़ कर बंद हुए।
वही सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में धानी सर्विसेज 5.86%, आवास फाइनेंशियर्स 3.73%, पेट्रोनेट एलएनजी 5.62% और भारत डायनेमिक्स 4.56% नुकसान के साथ बंद हुए। मेटल शेयरों में आज बढ़िया तेजी देखने को मिली। मेटल शेयरों में एपीएल अपोलो 5.73%, वेलस्पन कॉर्प 4.06%, वेदांता 5.71% और नाल्को 5.18% तक चढ़ कर बंद हुए। कई कारोबारी सत्र के बाद फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। अरविंदो फार्मा 6.10%, स्ट्राइड्स फार्मा 5.62%, एलेम्बिक फार्मा 3.78% और फाइजर 2.71% तक चढ़ कर बंद हुए।
एफएमसीजी (FMCG) शेयरों में आज के कारोबार में बिकवाली देखने को मिली। मैरिको 4.06%, ब्रिटानिया 3.53%, गोदरेज कंज्यूमर 3.25% और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 3.17% तक गिर कर बंद हुए। ऑयल एंड गैस शेयरों में भी दबाव देखने को मिला। गेल (GAIL) 4.63%, आईओसी (IOC) 2.76% बीपीसीएल 1.92% नुकसान के साथ बंद हुए।
निफ्टी बैंक की कमजोरी का असर बैंकिंग शेयरों में भी देखने को मिला।आरबीएल बैंक 2.31%, एसबीआई (SBI) 2.25%, कोटक बैंक 2.36% और बंधन बैंक 2.17% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन 21 मार्च, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"