कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार की मजबूत शुरुआत हुई,लेकिन यह तेजी ज्यादा देर तक टिक न सकी।
करीब 1 घंटे के कारोबार के बाद ही बाजार लाल निशान में फिसल गया। बाजार में आज उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखने को मिला। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,199 का निचला स्तर जबकि 17,442 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 57,568 का निचला स्तर और 58,416 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 36,064 का निचला स्तर जबकि 36,827 का ऊपरी स्तर छुआ।
निफ्टी में निचले स्तर से 45 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स निचले स्तर से 117 अंक रिकवर हुआ। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से 83 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स (Sensex) 304 अंक या 0.53% गिर कर 57,684, निफ्टी 50 (Nifty 50) 70 अंक या 0.40% गिर कर 17,245 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 201 अंक या 0.55% गिर कर 36,147 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में हिंडाल्को 2.53%, डॉ रेड्डीज 2.41%, डिवीज लैब 2.36% और टाटा स्टील 2.23% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी (HDFC) 2.35%, कोटक बैंक 2.11%, भारती एयरटेल 1.99% और सन फार्मा 1.45% तक गिर कर बंद हुए।
इसके अलावा चढ़ने वाले दूसरे शेयरों में एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग शामिल रहा जिसमें 16.18% तक की तेजी देखी गई। प्रोमोटर्स एक्शन और 66 लाख शेयरों के ब्लॉक डील के कारण तेजी देखी गई। साथ ही सुवेन फार्मा 10.43%, आईएफबी इंडस्ट्रीज 7.28% और मॉयल में 5.40% तक की तेजी देखी गई। सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में लक्ष्मी मशीन 6.01%, चंबल फर्टिलाइजर 4.52% और हिंदुस्तान कॉपर 0.21% और एपीएल अपोलो में 3.13% तक की कमजोरी देखी गई। मेटल शेयरों में आज चमक देखने को मिली। सेल (SAIL) 3.62%, जिंदल स्टेनलेस (हिसार) 1.16% और टाटा स्टील 2.23% तक की तेजी देखी गई। फार्मा शेयरों की सेहत अच्छी दिखी। स्ट्राइड्स फार्मा 2.73%, एल्केम लैब 2.78%, डिवीज लैब 2.36% और टोरेंट फार्मा 2.49% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।
ऑटो शेयरों की रफ्तार पर भी आज ब्रेक लगता दिखा। बजाज ऑटो 1.50%, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.46%, हीरो मोटोकॉर्प 1.20% और बॉश 0.82% नुकसान के साथ बंद हुए। बैंकिंग शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली। इंडियन बैंक 1.72%, इंडसइंड बैंक 1.57%, एचडीएफसी बैंक 1% और ऐक्सिस बैंक 0.64% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 23 मार्च 2022)
Add comment