कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई,लेकिन थोड़ी देर बाद ही बाजार में निचले स्तर से रिकवरी देखी गई।
कुछ देर के लिए बाजार हरे निशान में भी लौटा। बाजार में आज भारी उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखने को मिला। वैश्विक बाजारों से भी कमजोर संकेत देखने को मिले। बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण कुछ सेक्टर्स में तेजी देखी गई तो कुछ में गिरावट का दौर रहा।
कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,091 का निचला स्तर जबकि 17,292 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 57,138 का निचला स्तर और 57,828 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 35,422 का निचला स्तर जबकि 35,958 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी में निचले स्तर से 132 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स निचले स्तर से 457 अंक रिकवर हुआ। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से 105 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स (Sensex) 89 अंक या 0.15% गिर कर 57,595, निफ्टी 50 (Nifty 50) 23 अंक या 0.13% गिर कर 17,223 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 620 अंक या 1.72% गिर कर 35,527 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज 4.87%, कोल इंडिया 2.38%, हिंडाल्को 2.22% और अल्ट्राटेक 1.89% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। इसके अलावा आज सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में जी एंटरटेनमेंट रहा जो 16.74% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। शेयर में तेजी की वजह इन्वेस्को की ओर से आया वो बयान रहा जिसमें उसने ईजीएम (EGM) बुलाने की मांग को वापस लेने की बात कही है। इसके अलावा सिक्वेंट साइंटिफिक 12.87%, फर्स्टसोर्स सॉल्यूशन 6.12% और आईडीएफसी (IDFC) में 6.05% तक की मजबूती देखने को मिली।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में कोटक बैंक 3.10%, टाइटन 2.60%, एचडीएफसी बैंक 2.46% और आईसीआईसीआई बैंक 1.96% तक गिर कर बंद हुए। सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में एलएंडटी फाइनेंस 8.25%, इंफीबिम एवेन्यू 4.60%, एचपीसीएल (HPCL) 3.39% और वैबको इंडिया 3.21% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। फार्मा शेयरों में डॉ रेड्डीज, सिक्वेंट साइंटिफिक के अलावा सुवेन लाइफ 11.22% और अरविंदो फार्मा में 4.14% तक की तेजी देखने को मिली। मिडकैप आईटी शेयरों में चढ़ने वालों में फर्स्टसोर्स सॉल्यूशन के अलावा माइंडट्री 4.26%, परसिस्टेंट सिस्टम 3.32% और एलएंडटी टेक 2.85% तक उछले। मेटल शेयरों में भी आज चमक देखने को मिली। एनएमडीसी (NMDC) 3.97%, हिंडाल्को 2.22%, जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड 2.42% और जेएस डब्लू स्टील 1.52% तक चढ़ कर बंद हुए। ऑटो शेयरों की रफ्तार आज सुस्त देखने को मिली। मारुति सुजुकी 1.15%, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.09%, आयशर मोटर्स 1.02% और बजाज ऑटो 0.49% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 24 मार्च 2022)
Add comment