बाजार में कल की जोरदार तेजी के बाद आज मुनाफाववसूली देखने को मिली।
कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। बाजार खुलते ही लाल निशान में फिसल गया। बाजार में आज उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखा गया।
कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,921 का निचला स्तर जबकि 18,095 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 60,067 का निचला स्तर और 60,786 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 37,935 का निचला स्तर जबकि 38,759 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 435 अंक या 0.72% गिर कर 60,176,निफ्टी 50 (Nifty 50) 96 अंक या 0.53% गिर कर 17,957 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 567 अंक या 1.47% गिर कर 38,068 पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में नई ऊंचाई छूने वाले शेयरों में एसआरएफ 2.78%,जीएनएफसी (GNFC) 2.50%, ट्रेंट 1.90% और इंटेलेक्ट डिजाइन 3.25% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में सनफ्लैग आयरन 19.69%, यूनिकेम लैब्स 10.64%,काया 10.63%, चेन्नई पेट्रो 14.79%, टीटागढ़ वैगन 8.82% और ग्लेनमार्क लाइफ 5.45% तक चढ़ कर बंद हुए। कंज्यूमर्स ड्यूरेबल शेयरों में भी आज तेजी देखने को मिली। हैवेल्स 6.64%, पॉलीकैब इंडिया 7.50%, डिक्सन टेक 5.32%, और वोल्टास में 3% तक की तेजी देखने को मिली। पावर शेयरों में भी आज तेजी का करंट दौड़ता दिखा।
टाटा पावर 8.59%, एनटीपीसी 3.33%, एनएचपीसी 3.86% और पावर ग्रिड 2.48% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। एफएमसीजी सेक्टर में चढ़ने वाले शेयरों में मैरिको 2.60%, इमामी 2.50%, कोलगेट 1.57% और आईटीसी में (ITC) 1.57% तक की तेजी देखी गई। बैंकिंग शेयरों में कल की जोरदार तेजी के बाद आज मुनाफावसूली देखने को मिली। फेडरल बैंक 4.15%, एचडीएफसी बैंक 2.93%, कोटक बैंक 1.84% और बंधन बैंक 1.10% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में एनबीएफसी शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली। बजाज फिनसर्व 2.20%, एचडीएफसी 2.10% और बजाज फाइनेंस 1.36% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2022)
Add comment